ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
थाना परिसर में आकर पीड़िता को अपशब्द कहना और दबाव बनना एक मनबढ युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दबंग युवक को हवालात में बंद कर दिया। क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के त्रिकुडिया मजरा निवासी विपिन कुमारी पत्नी उदित कुमार उर्फ ननकू ने बताया कि गांव के ही सरदार हुसैन की बहन पन्ना उनके घर में आई और पैसा चुरा ले गई। पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपनी 13 वर्षीय पुत्री अंशिका के साथ दबंग सरदार हुसैन उर्फ सद्दाम के घर गई तो वहां उसे और उसकी बेटी का मारा-पीटा गया। घटना के संबंध में स्थानीय थाने पर महिला ने तहरीर दी थी। जब तहरीर पडने की जानकारी दबंग और मनबढ सरदार उर्फ सद्दाम को हुई तो वह थाना परिसर में ही पीड़िता को अपशब्द कहने लगा और सुलह का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने दबंग की करतूत के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबंग युवक को हवालात में बंद कर दिया।
वहीं थाने पर ही मौजूद गंगाराम ने बताया कि सरदार बहुत दबंग है उसने गंगाराम के खेत के किनारे बनी उंची मेड़ काट कर गिरा दी और मना करने पर मारा-पीट पर उतारू हो गया।
उप निरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि दबंग युवक के विरूद्ध कारवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा दबंग युवक के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई की लोग प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कारवाई होने से आरोपी के दिमाग से दंबगई का भूत भी उतर गया है।
Leave a Reply