
चन्दौली कमालपुर (प्राइम समाचार टुडे) क्षेत्र के गौसपुर में दिनों से ट्रांसफार्मर जला है जिसको लेकर अधिकारी पूरी तरह से मौन है । शिकायत के बाद भी नहीं बदल गया ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंचल में बिजली नहीं मिलने पर आक्रोश होकर के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन ग्रामीण ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी नहीं बदला जा रहा है
ट्रांसफार्मर किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि ना तो समय से बिजली मिल रहा है और ना ही तो समय से ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है करीब दो हफ्ते पूर्व शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया और अधिकारी को फोन करने पर बताते हैं आजकल आश्वासन देकर के टालमटोल कर रहे हैं
अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगें किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ,विकास सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद यादव ,ओमप्रकाश मौर्या, महेन्द प्रताप कुशवाहा, सुदामा मौर्या, रवि यादव, कपिल देव, आदि लोग मौजूद रहे ।