रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा नवाबगंज प्राइम समाचार टुडे
थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के अहिरन पुरवा निवासी नन्द किशोर ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि रविवार रात में घर के दरवाजे पर उसका बेटा व बहू सोए हुए थे कि रात्रि में अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी का लाक तोड़ दिया
और उसमें रखा मेरी बहु व पत्नी का सोने का जेवरात ,65 हजार रुपए नगद व उसमें रखा मोटरसाइकिल का कागजात,बैंक पासबुक, पासपोर्ट तथा आधार कार्ड उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।