अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायत
दरवाजे का ताला तोड़कर 70000 चुरा ले गये चोर।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
बहराइच जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत सरदार पुर गांव निवासी फिरोज पुत्र लियाकत ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह बीते 10 साल से कस्बे के मुट्ठीगंज मोहल्ले में गुड्डु तिवारी के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है और
फेरी लगाने का काम करता है । रविवार की सुबह करीब 06 बजे वह फेरी लगाने चला गया था उसी दौरान कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कमरे में घुस गये और झोले में रखा 70000 रूपये चुरा ले गये हैं।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।