शिक्षिका के पति का हुआ असामयिक निधन शिक्षिका सहित परिवार को लगा गहरा सदमा
शिक्षक संघ ने दुख की इस घड़ी में शिक्षिका का हर संभव मदद करने की कही बात
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे ) विकासखंड सकलडीहा में कार्यरत शिक्षिका के पति की असामयिक निधन से परिवार सहित शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ चंदौली इकाई की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कम्पोजिट विद्यालय जमुनीपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत प्रीति अग्निहोत्री के पति डॉ नवीन द्विवेदी कि कल रात्रि हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। इस असामयिक घटना से शिक्षिका सहित परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा बताते चलेकि लखनऊ जिले के मूल निवासी डॉक्टर नवीन द्विवेदी ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कॉलेज से की थी। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में इन्होंने हेरिटेज हॉस्पिटल, लोको अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय, इंदिरा हॉस्पिटल चितई पुर ,आर डी मेमोरीयल चंदौली में काम किया। मगर कुछ दिनों से थायराइड के कारण शुभम अस्पताल मकबूल अलम रोड वाराणसी में भर्ती होना पड़ा। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को शाम उनकी हृदय गति रुक जाने के कारण उनका असामयिक निधन हो गया ।जिसके कारण पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । बड़ी पुत्री प्रथमा द्विवेदी बायोटेक अहमदाबाद से कर रही है तो वहीं छोटा पुत्र प्रद्युम्न द्विवेदी N I Tरायपुर से बीटेक का कोर्स कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने इस दुख की घड़ी में शिक्षिका प्रिति अग्निहोत्री को ढाढस बधाते हुए हर संभव मदद करने की बात कही