पुलिस अधीक्षक के रात्रि चेकिंग से पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्टिंग बाई- कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली ( प्राइम समाचार टुडे ) पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा रात्रि में जनपद के थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है
इसी क्रम में थाना कन्दवा,थाना धीना व थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विगत रात्रि को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना कन्दवा, थाना धीना व थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिकॉर्डों को अद्यावधिक करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर,
मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव , प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलील स्वरूप आदर्श व थाना अध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक नि0 विनोद कुमार मिश्रा , व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।