
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
इस कंपकंपाती ठंड में लोग जहां अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार मानवता की एक मिशाल कायम करते नजर आये। अपने मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नवाबगंज कस्बे में पंहुचे एसडीएम विशाल कुमार ने सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।
मंगलवार की देर शाम करीब 09 बजे कस्बे के ह्रदय घंटाघर पर बिना किसी तामझाम के पंहुचे उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने घंटाघर पर आग सेंक रही दो बुजुर्ग महिलाओं कलावती और उमा से मुलाकात की।
एसडीएम ने उनसे संवाद किया और दोनों महिलाओं को कंबल देने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कस्बे के तमाम लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी को बिना तामझाम के अपने बीच पाकर तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गये और अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया।
फिलहाल इस तरह किसी भी बड़े अधिकारी को अपने बीच अचानक पाना कस्बे के लोगों के लिए अलग अनुभव है।
उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार द्वारा इस तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जहां लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं वहीं मौके पर मौजूद कस्बे के सूर्य प्रकाश, गौरव, दीपक, अभिषेक, शमीम, लाखन, ममता, रवी आदि ने कहा कि आज के पहले ऐसा एसडीएम नहीं देखा।