
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर पर पुआल लादकर जा रही ट्रैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आज पर किसी प्रकार का पाया। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी विक्रम यादव भाडे की ट्रैक्टर पर मटकुट्टा गांव से पुआल लादकर अपने घर ले जा रहे थे। जैसे ही सरेसर गांव के समय पहुंचे की ट्रैक्टर पर लगा पुआल हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से धू-धू कर जलने लगा। चालक ने सुझबुझ का परिचय देते हुए ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर दिया। जिससे इंजन पूरी तरह बच गया। हालांकि यहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पूर्व प्रधान रामविलास यादव की सूचना पर बिजली कटवाई गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया। इस दौरान सरेसर धूस मार्ग का आवागमन लगभग एक घंटे बाधित रहा। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग बुझाने के बाद ट्रैक्टर सहित ट्रॉली को हटवा कर किसी प्रकार और आगमन शुरू कराया गया।