थाने के दीवान पर लगाया सुलह के लिए दबाव बनाने का आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव निवासी एक किसान ने थाने पर कार्यरत एक मुख्य आरक्षी पर विपक्षियों से सांठगांठ कर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।
हरिवंशपुर गांव के रमई पुरवा निवासी भाई अनिल और सुनील मिश्रा पुत्रगण मनीराम
मिश्रा ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा कि उनके सहन दरवाजे की भूमि बतौर घरौनी उनके पिता के नाम दर्ज कागजात है। उक्त भूमि को हड़पने की नियत से गांव के ही विपक्षी दिनेश और भीम वर्मा पुत्रगण गुरू प्रसाद ने रास्ते की मांग करते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है। जबकि विपक्षियों के आने-जाने के लिए दो रास्ते पहले से ही हैं यही नहीं एक सरकारी
रास्ते पर विपक्षियों ने कब्जा करके घर भी बना रखा है। पीड़ित भाइयों का आरोप है कि थाने पर कार्यरत उनके हल्के के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने थाने पर बुलाया और रास्ते देकर सुलह करने का दबाव बनाया। जब पीड़ित राजी नहीं हुए तो मुख्य आरक्षी नाराज हो गए। तब से लगातार
मुख्य आरक्षी फोन करके परेशान कर रहें हैं और थाने पर आने के लिए कह रहे हैं।
इस मामले में पीड़ितों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अपनी भूमि की पैमाईस और मुख्य आरक्षी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है।