नौ बच्चों के सर से उठा पिता का साया परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर निवासी दिलीप राजभर की गाँव के ही बगल की पोखरी में डूबने से मौत हो गई जिसकी खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियारपुर (बभनपुरा) निवासी मृतक दिलीप राजभर पुत्र भग्गू उम्र 45 वर्ष देर शाम घर नहीं लौटा तो परिवारजन खोजना शुरू कर दिए काफी खोजबीन के बाद भी दिलीप राजभर का कहीं अता-पता नहीं चला वहीं परिवार के लोग अपने रिश्तेदारी व आसपास में फोन के माध्यम से पता करना शुरू किया परंतु लाख प्रयास के बावजूद भी कहीं पता नहीं चल पाया गांव के लोग पास सुबह शौच करने गए तो पोखरी में चप्पल उतराता दिखाई दिया जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई वहीं कुछ लोग परिवार सहित पोखरी के पास जाकर देखें तो मृतक का चप्पल दिखाई दिया परिवार के लोगों ने चप्पल को पहचान दहाड़े मारकर रोने लगे आशंका लगाई जा रही है कि विगत रात्रि मृतक शौच करने के बाद पोखरी के समीप गया होगा और फिसल जाने के कारण पोखरी में डूब गया होगा घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया बताते चलें कि मृतक दिलीप राजभर के चार लड़की और पांच लड़के हैं मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था वही इस घटना के बाद जीवकोपार्जन को लेकर परिवार के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा वही पत्नी फूलमती सहित 9 बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार ने पीड़ित परिवार को तथासंभव मदद दिलाने की बात कही