स्वीप योजना के तहत ब्लॉक पर लगा सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र


शत प्रतिशत हो सबकी भागीदारी यह हम सभी की जिम्मेदारी
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सहित आम जनमानस मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय पर लगा मतदाता सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है खंड विकास अधिकारी केके सिंह सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी स्वीप योजना अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने एवं युवा मतदाताओं को प्रेरित करने को लेकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जिसका मतदाता प्रयोग कर मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं

श्री सिंह ने कहा कि देश निर्माण एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने मत का प्रयोग कर देश निर्माण एवं लोकतंत्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आज युवा मतदाता एवं पढ़े-लिखे नौजवान अपने मतदान के प्रति जागरूक हो चुके हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एडीओसी आशीष सिंह, एपीओ अभिनव पाण्डेय, सचिव गणेश अहीर, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, पंचायत सहायक मोनिका रानी सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे

