
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे एक तरफ जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने को लेकर कटिबद्ध दिखाई दे रही है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही खामियाजा गाँव के लोग भुगतने को विवश हैं इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि मोहित चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड नियामताबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दरखों में सचिव के रूप में कार्यरत है। ग्राम पंचायत चन्दरखों विकास खण्ड नियामताबाद में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का स्थलीय सत्यापन विगत 02 माह पूर्व अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया गया था। जिसमें सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अपूर्ण पाये जाने पर एक पक्ष के भीतर पूर्ण कराये जाने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया था परन्तु श्री मोहित चौरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण आज तिथि तक पूर्ण न कराये जाने के कारण अधूरा पड़ा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत चन्दरखा विकास खण्ड नियामताबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवालय के रख-रखाव पर सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है, ग्राम पंचायत का कार्यालय पंचायत भवन से संचालित न हो कर अन्य भवन से संचालित किया जा रहा है साथ ही निरीक्षण में ग्रामीण सचिवालय के न होने, अव्यवस्थित होने तथा सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण न होने एवं बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सचिव के कार्य शैली में कोई सुधार न होने के कारण श्री मोहित चौरसिया ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड नियामताबाद के विरुद्ध उपरोक्त आरोपो में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुए एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।