
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
इस बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत जी ने कहा पत्रकारों के मौलिक अधिकार व पत्रकार समाज के हित व पत्रकार सुरक्षा में कार्य किए जाने को लेकर जिले में चंदौली प्रेस क्लब स्थापित किया जाना अति आवश्यक है। आज के इस डिजिटल परिवेश में चंदौली प्रेस क्लब का गठन करना एक महत्वपूर्ण और सम्मानजनक कार्य है। जिससे जिले के पत्रकारों को एक मजबूत, संगठित और लोकतांत्रिक मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों व वरिष्ठ पत्रकारों को युवा पत्रकारों के लिए आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती समस्याओं के
निराकरण के लिए एकजुट होना जरूरी है। कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए नियमित रूप से बैठक होना आवश्यक है। समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय से ही निकलेगा। उन्होंने नये पत्रकारों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही। चुनौतियां कठिन हैं, चुनौतियों से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार होना जरूरी है, साथ ही समय के साथ पत्रकार नई तकनीक से जुड़कर अपनी क्षमता को बढ़ाये। चंदौली प्रेस क्लब के उद्देश्य, भविष्य की गतिविधियों के साथ-साथ संगठन विस्तार पर चर्चा किया। जिले के पत्रकार संगठन को और सशक्त संगठित रखा जाए इस पर विचार विमर्श करते हुए अन्य कई बिंदुओं पर अपना विचार व्यक्त किया। कहा कि जिले के अन्य मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्षों को शामिल होकर चंदौली प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है।
डॉ अनिल यादव ने कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होगें तब तक किसी भी समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम नहीं हो पायेंगे। समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होना ही आज की आवश्यकता है।
पत्रकार संदीप कुमार निगम ने इस बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकारों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए चंदौली प्रेस क्लब से जुड़े अपने विचारों को मंचासीन वरिष्ठ पत्रकारों के बीच रक्खा। कहा कि आज युवा पत्रकार समस्याओं से घिरा हुआ है इस चंदौली जिले में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे जो अपने में पत्रकार समाज पर कई सवाल खड़े करते है। जो मुख्य कारण है पत्रकार सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से समन्वय न होना ऐसे में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के नए पत्रकारों के विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन नहीं होने से समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है वहीं अब तक जिले में प्रेस भवन तक नहीं है, जिले के नए पत्रकारों के लिए शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा की व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में पत्रकार समाज ओर पत्रकारों के लेखनी को मजबूत बनाए रखने के लिए तमाम संगठन को संगठित होकर चुनौतियों से लड़ने के लिए जिले में चंदौली प्रेस क्लब का नींव रक्खा जाना अति आवश्यक है जो जिले के तमाम पत्रकार साथियों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए कार्य करेगा।
इस बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी बातों को रखते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होने पर जोर दिया। साथ चंदौली प्रेस क्लब के कोर कमेटी के गठन में अपनी-अपनी सहमति जताई। साथ ही उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पत्रकार समाज के लिए एकजुट होकर पत्रकार एकता की मिशाल पेश की।
इस बैठक में उपस्थित वरिष्ठ डॉ अनिल यादव , विजय विनीत , अमरेंद्र पांडेय अमर उजाला ब्यूरो चीफ, डॉ विनय वर्मा, सरदार महेंद्र सिंह, बृजेश कुमार पवन तिवारी करूणापति तिवारी कमलेश तिवारी जिलाध्यक्ष आनंद सिंह सूर्य प्रकाश सिंह उमेश दूबे कृष्ण मोहन गुप्ता संदीप कुमार सहित अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने किया। सभी का स्वागत और आभार संदीप कुमार निगम ने की और इस बैठक का संचालन कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया।