विद्यालय हुआ तालाब में तब्दील ! बारिश की दूषित पानी से हो कर विद्यालय जाने को विवश नौनिहाल।
चन्दौली डीडीयू नगर । (प्राइम समाचार टुडे ) तहसील क्षेत्र के नियमताबाद ब्लॉक अंतर्गत अमोघपुर कंपोजिट विद्यालय तालाब में परिवर्तित हो चुका है। जहां बारिश के पानी से विद्यालय परिसर पूरी तरह जल मग्न चुका है और उसी पानी में से होकर बच्चे स्कूल जाने को विवश है।
विदित हो कि इन दिनों प्राथमिक विद्यालयों पर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को साक्षर बनाने के लिए स्कूल में प्रवेश दिलाया जा रहा है, लेकिन स्कूल परिसर की यह व्यवस्था कहीं ना कहीं बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में बाधा उत्पन्न कर रही है ।
आपको बताते चले की इस समय संचारी रोग जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है की अपने आसपास गंदे पानी वह अन्य तरीके का जल जमाव न होने दे जिससे होने वाली संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके तो। लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के सरकारी स्कूलो में संचारी रोग जागरूकता अभियान की भी हवा निकल रही है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्कूल का कायाकल्प व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें इस समस्या के बारे उन्होंने कई बार फोटो और वीडियो के माध्यम से अधिकारियों को सूचत किया की बारिश का पानी लगने से बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाबत किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई।
जब इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज यादव से फोन वार्ता की तो उन्होंने बताया विद्यालय परिसर में जल जमाव के समस्या के बाबत हमारी बात खण्ड विकास अधिकारी नियमताबाद से हुई है और उन्होंने जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने करने की बात कही है।
सूबे के मुखिया जहां नौनिहालों को लेकर सजग हैं
वहीं दूसरी तरफ ब्लाक अधिकारियों की लापरवाही से नौलिहानों के भविष्य पर खतरा मड़राता दिख रहा है जहां एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है ज्यादा से ज्यादा गांव में बच्चों को शिक्षित कर रही है स्कूल तक पहुंचाने के लिए स्कूल चलो अभियान चला रही है तो वहीं पर अधिकारियों का यह उदासीन व्यवहार सरकार की मनसा को कितना आगे तक लेकर जाएगा यह एक बड़ा सवालिया निशान है।