ग्राम संगठन में पुस्तक संचालक (VO BK) की भूमिका महत्वपूर्ण : विमल कुमार
बुक कीपर के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन
ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी (प्राइम समाचार टुडे) अभिलेखीकरण किसी भी संस्था अथवा संगठन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि किसी भी संस्था की सफलता उसके सही अभिलेखों पर ही निर्भर होती है। इसलिए ग्राम संगठन में आप सभी पुस्तक संचालकों (लेखापाल) की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है
उक्त बातें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में चल रहे ग्राम संगठन बुक कीपर के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कही। प्रशिक्षण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को कहा कि यह सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आप सभी लेखापाल दीदियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है
इन सात दिवसों में लेखांकन अथवा ग्राम संगठन में रखे जाने वाले 8 रजिस्टरों के बारे जो आप सभी ने सीखा है उसका अनुपालन अपने संगठनों में जाकर अवश्य करें तभी आपके प्रशिक्षण की सार्थकता है। प्रशिक्षक रूबी विश्वकर्मा, आईपीआरपी एवं संगीता देवी, बीआरपीएफआई द्वारा प्रतिभागी दीदियों को आज के सत्र में मांग वसूली बकाया रजिस्टर (डी.सी.बी.) तैयार करने के बारे में, स्टार्टअप फंड की उपयोगिता, कार्यालय निर्माण फंड, मासिक प्रतिवेदन लिखने का तरीका व इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई
और सभी प्रतिभागियों से फार्मेट पर अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी सुरेश तिवारी, अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश पाण्डेय व सावित्री, प्रियंका, किरन देवी, पूनम, पूजा पटेल, सीमा देवी, गुंजा प्रजापति, पूजा राय, रीना विश्वकर्मा, नम्रता देवी, संध्या देवी, संगीता पटेल, सोनी देवी, बबिता देवी, गरिमा गुप्ता, पूनम देवी, माधुरी देवी, रेनू देवी, अनिता राय, सुनीता देवी, अनिता देवी, सरिता देवी, पूजा पटेल, मधु शर्मा, सोनी पाण्डेय, रीनू देवी, सुमन केशरी, आरती देवी, आशा देवी, रेखा देवी, प्रमिला, रानी मौर्या, पूजा तिवारी, कुसुम पटेल, फुलवासा देवी, गीता देवी, मंजूलता पटेल, वंदना देवी, पिंकी देवी, प्रीती सहित वाराणसी जनपद के विकास खण्ड आराजीलाइन, सेवापुरी, बड़ागांव, हरहुआ, चिरईगांव, चोलापुर व काशीविद्यापीठ से चयनित 43 ग्राम संगठन बुक कीपर दीदियां उपस्थिति रही।