ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) चहनिया स्थित खण्ड विकास कार्यालय सभागार में क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना को लेकर ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमें जिला पंचायत सदस्य,प्रधान व बीडीसी बैठक में शामिल हुए । इस दौरान बैठक में पूर्ण रूप से शामिल न होने पर कुछ सपा के लोग बिरोध भी जताये । गौरतलब हो कि चहनियां स्थित ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना रहा ।
किन्तु शुक्रवार को हुई बैठक से सभी अटकलें दूर होती नजर आयी इसके पहले भी 4 जुलाई को क्षेत्र पंचायत बजट सत्र की बैठक हुई थी जिसमे बिरोध के चलते बैठक टल गई थी । शुक्रवार को हुई क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना बजट सत्र की बैठक में ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि जनपद के इस चहनियां ब्लाक को प्रदेश में एक नम्बर पर लाना ही मेरा उद्देश्य है । किन्तु कुछ विपक्षी लोगो के कारण अगली चार तारीख को होने वाली मीटिंग में कुछ बीडीसी सदस्यों को रोका गया था । कोरम के अभाव में बैठक टालनी पड़ी । आज 55 बीडीसी सदस्य उपस्थित थे । सभी ने कार्ययोजना के तहत मनरेगा,क्षेत्र पंचायत ,राज्य वित्त आदि जो भी योजनाएं है उसको एक साल के अंदर पूरा करने का संकल्प लिया है ।