
नौगढ़ प्राइम समाचार टुडे विगत रात्रि में ग्राम नर्वदापुर में कुछ अराजक तत्व द्वारा दहन से पूर्व ही रखी गयी होलिका में आग लगाने तथा संत रविदास मन्दिर का छप्पर निकालकर आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश की गयी। इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आदित्य लांग्हे द्वारा घटना की जांच करते हुए कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद द्वारा घटना के अनावरण को लेकरजांच में जुट गए घटना में संदिग्ध संलिप्त तीन व्यक्तियों
रामबली यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष,
वशिष्ठ यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 45 वर्ष,
सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 लालब्रत यादव निवासी ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष को ग्राम नर्वदापुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को दिनांक 09.03.2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 B.N.S.S पंजीकृत कर चालान किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
हे0का0 विरेन्द्र कुमार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।
हे0का0 शशिकान्त यादव थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली।