कोतवाल ने परिवार को दरकिनार कर निभाया अपना फर्ज

भाई की चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ी और ड्यूटी पर लौट आए इंस्पेक्टर
अलीनगर इंस्पेक्टर के बड़े भाई की बीते दिनों कोलकाता में निधन हो गया
मोहर्रम के दिन अपने क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन किया
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
अलीनगर/चंदौली।(प्राइम समाचार टूडे)परिवार और फर्ज के बीच चुनने की बारी आई तो अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने थोड़ी देर के लिए परिवार को दरकिनार कर फर्ज को चुना।बड़े भाई पक्षधर पांडेय उम्र लगभग 80 यह चार भाइयों में सबसे बड़े रहे हैं और सबसे छोटे से शेषधर पांडेय जो अलीनगर प्रभारी निरीक्षक हैं।
अभी बड़े भाई की चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ी और वह ड्यूटी पर लौट आए मोहर्रम के दिन अपने क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी निभाया। एसपी आदित्य लांघे सहित पूरा महकमा उनकी जीवटता की तारीफ कर रहा है।अलीनगर इंस्पेक्टर के बड़े भाई का बीते दिनों कोलकाता में आकस्मिक निधन हो गया।शव को वाराणसी अंतिम संस्कार के लिए लाया गया जहां पूरी जिम्मेदारी शेषधर पांडेय के कंधों पर थी वाराणसी में शव को अंतिम संस्कार किया गया।इधर मोहर्रम के मद्देनजर संवेदनशील नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी की कमी खलने लगी ऐसे में शेषधर पांडेय उस दोराहे पर खड़े हो गए जहां फर्ज और परिवार दोनों की उनकी नितांत जरूरत थी। इंस्पेक्टर ने फर्ज को चुना, ड्यूटी पर वापस लौटे।मौके पर मौजूद रहकर मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एसपी सहित पूरा महकमा उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा कर रहा है। विभाग की ओर से ड्यूटीरत इंस्पेक्टर की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।