
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोण्डा प्राइम समाचार टुडे बीते 11.09.2024 को वादी बच्चन बाबू तिवारी पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम लक्ष्मनपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर मे लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में
घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 08.11.2024 को थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मालिकराम पुत्र राजकुमार को हनुमानगढी से झालीधाम
जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 जोड़ी पायल, 02 जोडी बिछिया व 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।