नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के एक गाव किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने मे सहयोग करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष रिमांड के लिए प्रस्तुत किया। महिला को कटी तिराहे के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया की गिरफ्तार महिला मुस्कान
पत्नी इजहार अली कल्यानपुर गांव की रहने वाली है। बालिका को बहला फुसला कर भगाने का मुख्य आरोपी अयोध्या के कैण्ट थानाक्षेत्र के रेतिया निवासी अभिषेक निषाद पुत्र बलवीर निषाद के विरूद्ध लङकी के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है शीध्र ही उसे गिरफतार कर
लिया जाएगा। विवेचक राजीव कन्नौजिया ने बताया की घर से भागने के दौरान लङकी घर के जेवरात भी चुरा कर ले गई थी उसके बैग से कुछ जेवर मुस्कान द्वारा चोरी कर लिया गया था उसके पास से चोरी की हुई कमरबन्द और पायल बरामद होने का दावा भी पुलिस द्वारा किया गया है।