सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की चौकी प्रभारी ने उड़ाई धज्जियां, जमीनी विवाद में पीड़ित को पीटने का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे शासन स्तर पर जमीनी विवादों को सुलझाने एवं निस्तारण को लेकर तहसील दिवस एवं थाना दिवस के माध्यम से राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से निपटारे को लेकर शासन स्तर पर निर्देश दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद में पुलिस के हस्तक्षेप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट से ऊपर और शासन से ऊपर जनपद चंदौली के थाना धानापुर अंतर्गत कान्हपुर चौकी प्रभारी अपने आप को मानते हैं तभी तो जमीनी विवाद में एक पक्ष को कमरे में बंद कर बर्बरता पूर्वक जमकर पीटा प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्धरपुर गांव के प्रदीप मौर्य का अपने पिता और भाई से एक साल से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चौकी प्रभारी के के उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी द्वारा पति प्रदीप को थाने बुलाया गया वहां उन्होंने बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई की गयी पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा के अनुसार, उनके पति के कमर, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं। चोट के कारण उन्हें रात भर नींद नहीं आई। वे दर्द से कराहते रहे और शौच जाने में भी परेशानी हो रही है।
वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी की पिटाई से युवक के शरीर पर पड़े चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। पीड़ित के चिल्लाने पर भी पुलिस नहीं रुकी।
ज्ञात हो कि एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस को न्याय दिलाने एवं प्रतिदिन जनता दर्शन के माध्यम से फरियादियों की समस्या के निस्तारण को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं तथा निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर संजीदगी एवं जमीनी विवादों में राजस्व कर्मियों के सहयोग से निस्तारण करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं वहीं दूसरी तरफ चौकी प्रभारी खुद अधिकारियों के ही आदेशों की हवा निकालते हुए शासन के आदेशों को ताक पर रखते हुए जमीनी विवाद में हस्तक्षेप कर रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है जमीनी विवाद में राजस्व अधिकारियों के सहयोग एवं करवाई पर पुलिस सहयोग प्रदान करें लेकिन चौकी प्रभारी को यह बात कौन समझाए
वही संबंधित घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है इस बाबत क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी