व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने व्यापार मण्डल सैयदराजा के अध्यक्ष भगवान दास को दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली/ सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे सकलडीहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण सेठ की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल सैयदराजा के अध्यक्ष भगवान दास के निधन की सूचना मिलने पर व्यापारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जहां घटना की जानकारी होने पर उनके अन्तिम दर्शन करने के लिये प्रातःकाल ही जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी द्वारा जिले भर के प्रमुख पदाधिकारीयो के साथ उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट किया गया
था। वहीं उनके पुत्र एवं परिवार को धाधस बधाते हुए दुख की इस घड़ी मे पूरा व्यापार मण्डल उनके साथ खड़ा है का भरोशा दिया गया था। इसी क्रम में सोमवार को सकलडीहा के व्यापारियों द्वारा सकलडीहा अंबेडकर मूर्ति के पास उपस्थित होकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई इसी के साथ लोगों द्वारा कुछ देर तक मौन भी रखा गया।