ब्यूरो चीफआशीष त्रिपाठी
अयोध्या। प्राइम समाचार टुडे मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अयोध्या के सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में लगभग 1000 मरीज वायरल फीवर, सर्दी, और जुकाम से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज उपचार भी किया जा रहा है।अयोध्या के सौ शैय्या
संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज की ओपीडी में करीब एक हजार मरीज वायरल फीवर बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त इलाज करने पहुंच रहे हैं। इसमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के चलते लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी होनी शुरू हो गई है।अस्पताल में मुख्य रूप से सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार सर्दी, खांसी, और बुखार की समस्या लेकर आने वाले लोगों की संख्या में करीब 20-25 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के सीएमएस डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं। बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज आ रहे हैं। सर्दी जुकाम से ग्रसित ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग के साथ अन्य मरीज अस्पताल आ रहे हैं।फिजिशियन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि खान-पान और रहन-सहन पर तथा फुल कपड़े पहने से डेंगू समेत और बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि घरों के आस-पास पानी एकत्र न होने दे। अगर कहीं पर पानी एकत्र भी है तो उसमें मिट्टी के तेल का छिड़काव कर देंगे तो मच्छरों की संख्या में कमी आएगी।उन्होंने बताया कि सर्दी जुखाम बुखार से जो पीड़ित मरीज आ रहे हैं की सैंपलिंग भी कराई जा रही है क्योंकि इस मौसम में डेंगू बुखार होने का अधिक चांस रहता है। अभी तक एक भी मरीज डेंगू के नहीं मिले हैं फिलहाल 6 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। अगर कोई पेशेंट मिलेगा तो उसे तत्काल भारती का इलाज शुरू कराया जाएगा।अस्पताल में इलाज करने आई साक्षी ने बताया किमुझे कमजोरी महसूस हो रही थी तथा चलने पर सांस फूल रही थी लेकिन अब यहां की दवा बहुत आराम है, स्नेह लता, राज कुमार, रीता कुमारी, शत्रुघ्न, चंद्रेश यादव, दीपशिखा, प्रदीप मौर्या ने बताया कि बच्चों को सर्दी जुखाम हुआ है और बुखार आ रहा है। डॉक्टर साहब इलाज कर रहे हैं। पैथोलॉजी में जांच के लिए सैंपल दिया है अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।