ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ विगत देर रात्रि में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अफीम कोठी के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को
देखते हुए उसे शीघ्र पूर्ण कर परिक्रमा मार्ग को बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने पाया कि वहां पर विद्युत तार भी काफी नीचे तक लटक रहे है उसको भी सही करने के निर्देश दिये। अफीम कोठी से बहादुरगंज तक आते हुये उन्होंने पाया कि रास्ते में कई स्थानों पर कूढ़ा का ढेर लगा है, जिसको उन्होंने तत्काल साफ कराते हुये अनवरत सफाई रखने के निर्देश दिये। बहादुरगंज के पास बेरिकेटिंग व मार्ग पर बालू डालने,
रास्ते में ढीले तारों व विद्युत तारों को ठीक करने व विद्युत पोलों को कवर करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने राजघाट के पास रास्ते में कीचड़ व बह रहे पानी को देखते हुये नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसको शीघ्र बेरीकेटिंग व बालू डालकर श्रद्वालुओं के लिए आवागमन के लिए सुगम बनाया जाए। उन्होंने झुनकीघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य को तेजी से करने के
निर्देश दिये और मिट्टी डालकर समतल करने को कहा। दीनबन्धु चिकित्सालय के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करते हुये मार्ग पर बालू व मिट्टी डालने के निर्देश दिये। कांशीराम कालोनी के पास बेरीकेटिंग व मार्ग पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये जिससे धूल न उड़े तथा सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, चिकित्सा कैम्प आदि को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।