गांव के विकास में हुए विभिन्न कार्यों का विधायक ने फीता काटकर किया गया उद्घाटन
चकिया, चन्दौली।( प्राइम समाचार टुडे ) चकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर कला के प्रधान केशव मूर्ति पटेल उर्फ महाराज जी के नेतृत्व में किए गए विभिन्न कार्य जिसमे राशन वितरण गोदाम मूल्य 9 लाख की लागत , बब्बन सिंह मार्ग 148 लाख की लागत पी डब्लू ड़ी विभाग, ककरही सम्पर्क लघु सेतु एवं सी सी रोड लागत 14 लाख की लागत , भगवान बुद्ध मार्ग सी सी रोड 4 लाख की लागत से व महंत सिंह मार्ग 3 लाख 85 हजार की लागत से हुए गुणवत्तापूर्ण सभी कार्यों का चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने प्रधान केशव मूर्ति पटेल उर्फ महाराज जी के नेतृत्व में हुए कार्यों का बहुत ही सराहना किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रभात पटेल, नन्द किशोर पटेल, सत्यप्रकाश गुप्ता, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, अरविन्द पटेल, निखिल पटेल, सरोज यादव, मुकेश साहनी, प्रहलाद पटेल, राजेश पटेल, जयप्रकाश पटेल, रामअवध पटेल, अमरनाथ सिंह व भारी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।