अराजकतत्वों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जमकर की तोड़फोड़ पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
रिपोर्टिंग बाइ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा खुर्द में शनिवार की रात अराजकतत्वों ने हमला करके जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल परिसर कि विजली वायरिंग, दरवाजे, आलमारी, मुहर, विज्ञान कीट,गणित किट व लगे पौधे आदि उखाड़कर फेंक दिया। वहीं हारमोनियम, ढोलक के दो पंखे भी खोल ले गए हैं। स्कूल में ऐसा क्यों और किसने किया, इसकी
जानकारी प्रधानाध्यापक और ग्रामीण नहीं दे पा रहे हैं। प्रधानाध्यापक ने घटना की तहरीर मुगलसराय पुलिस को दी है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा खुर्द गांव के बाहर 2006-7 मे बना हुआ है।वहीं शनिवार की की रात शरारती तत्व चहारदीवारी में लगे खिड़की की रॉड काट कर फांदकर स्कूल में घुसे और तोड़फोड़ की। विद्यालय मैं प्रधानाध्यापक की आफिस कि खिडक़ी तोड़कर ऑफिस में घुसकर सभी विद्यालय अभिलेख को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही समर सेबल का ग्रिप काट दिया,उसके बाद दो पंखे, संगीत साम्रगी हारमोनियम, ढोलक,झाल,मजीरा और परिसर के छः
रुमों दिवार पर लगें वायरिंग को उखाड़ दिया। साथ ही दो कक्ष के दरवाजे तोड़ विद्यालय के मोहर भी उठा ले गए। क्वारियों के ईंट उखाड़ने के साथ ही पौधे भी रौंद डाले। विद्यालय के सटा व्टूबेल लगा हुआ है जिसका दरवाजा तोड कर केबल काट ले गए। सुबह ग्रामीणों के सूचना पर ग्राम प्रधान भैयालाल यादव वहां पहुंच स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को मोबाइल फोन कर बुलाया। प्रधानाध्यापक ने मंजर देखा, तो वे स्तब्ध रह गए। स्कूल में
तोड़फोड़ की खबर लगते ही ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। गांववालों का कहना है कि बाहर स्कूल होने से आए दिन नशेड़ी उपद्रवी इस तरह की घटनाएं करते रहते हैं। कई बार इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने घटना की भी तहरीर मुगलसराय थाने में दे दी है।