ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोण्डा प्राइम समाचार टुडे खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान- खोडारे रोड पर थाना से दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एस आर पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दंपत्ति को बाइक सवार दो बदमाशो ने बाइक मे टोकर मार गिराकर गहने से भरा बैग लूटकर थाने के सामने से फरार दंपत्ति ससुराल से वापस आ रही थी। गहनो की कीमत छः लाख
बताई जा रही है। घटना बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 06:30 की बताई जा रही है पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।17 नवम्बर को बेटी की शादी के लिए रखे गहने पीड़ित मनोज तिवारी ग्राम फत्तेपुर खोडारे अपने ससुराल ग्राम त्रिलोकपुर थाना हरैया जनपद बस्ती से लेकर आ रहा था।