सोशल मीडिया पर फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देने वाला मनचला गया जेल

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव के शोहदा द्वारा गांव की ही एक लड़की का सोशल मीडिया पर फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन परेशान करने को लेकर शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जेल की हवा खिला दी प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के शोहदे द्वारा गांव की ही एक लड़की के साथ आए दिन छेड़खानी करता था विरोध करने पर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा लड़की सामाजिक डर को लेकर आए दिन परेशान रहती थी लड़की को परेशान देखकर परिवारजनों ने कारण पूछा तो लड़की रो रो कर अपनी पूरी घटना परिवारजनों को बतायी जिस पर परिवार की तरफ से पुलिस को शिकायत की गई पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्त नीरज राजभर पुत्र पन्ना राजभर निवासी ग्राम नागेपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सुबह 8:00 बजे के करीब इटवॉ मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मनचले को जेल भेज दिया गया
गिरफ्तार करने में कोतवाल संजय कुमार सिंह , कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह , का0 राहुल तिवारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे

