
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे नगर व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संगठन के दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से नगर की सुरक्षा को लेकर सुझाव भी मांगे। उन्होंने व्यापारियों से बैंक संबधी लेन देन के दौरान सावधानी बरतने
तथा मोटी रकम जमा करने से पहले पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया। जिससे पुलिस व्यापरी का रकम बैंक में सुरक्षित जमा करा सके। किसी भी दुकान पर संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नगर में पर्याप्त रोशनी तथा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए नगरपालिका से बात की गई। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह ने नगर के व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की तथा कहा कि नगर में कुछ संदिग्ध भीख मांगनें वाली महिलाओं का समूह घूमता है जिससे व्यापारियों की दुकानों पर चोरी की चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने ऐसी संदिग्ध दिखाई पड़ने वाली किसी भी व्यक्ति व महिला के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश कसौधन, मोहम्मद फारूक रैनी, दिनेश लोहिया, शिशिर कुमार,पिंकू तिवारी, मोहम्मद इब्राहिम , अंकित कसौधन, नितेश केशरवानी, मोहम्मद सुलेमान रैनी, रामबाबू,अखिल,पिंटू कसौंधन, शिवम्,विशाल हौंसिला प्रसाद तिवारी,प्रेम जायसवाल मौजूद रहे।