
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
सादुल्लानगर (बलरामपुर) प्राइम समाचार टुडे शुक्रवार को दोपहर बाद सादुल्ला नगर में हो रहे गणेश महोत्सव में स्थापित विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा हनुमान गढी,चौराहा, गूमाफातमाजोत, मुबारमोढ आदि क्षेत्रों में घुमाई गई । नव युवक सेवा समिति सादुल्लानगर नगर द्वारा मूर्ति शुक्रवार दोपहर बाद बड़े ही धूमधाम से
निकाली गई भव्य शोभा यात्रा हनुमान गढ़ी तिराहा होते हुए मुबारक मोड़, गूमा तिराहा से नगर भ्रमण करते हुए श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए रामपुर ग्रांट के कुसमौर घाट पर पहुचकर पुरोहित पंडित विनोद कृष्ण शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सादुल्ला नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व पुलिस टीम शोभा यात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर रमेश गुप्ता, जग प्रसाद गुप्ता, रमेश जायसवाल संतोष गुप्ता, अमन गुप्ता, सोनू गुप्ता, राहुल मराठा, मुलायम यादव, सनी गुप्ता,सुमित, राजेश, पिंटू व गुलाब गुप्ता सहित तमाम क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।