
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा सकलडीहा से कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा पीथापुर में बारात गई हुई थी बारात में दूल्हे संग पिता व बारातियों ने जमकर शराब पी फिर डीजे पर नाचने को लेकर आपस में भिड़ गए वहीं बीच बचाव करने को लेकर जब घराती बारातियों को समझाने लगे इसी दौरान घरातियों और बारातियों में जमकर मारपीट हुई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात घूसों से वार करने लगे किसी ने चौकी पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया मामला किसी तरह शांत हुआ और दूल्हा स्टेज पर पहुंचा स्टेज की रस्म चल ही रही थी कि नशे में धूत दूल्हे ने बगल में बैठी दुल्हन को घर पहुंचने के बाद मारपीट की घटना का बदला लेने की बात कर डाली दूल्हे द्वारा कही गई बात को दुल्हन ने तुरंत अपने पिता से बताया तो पिता ने बारातियों से कहा कि जो लड़का अपने ही शादी में शराब पीकर नशे में चूर है और मारने पीटने की धमकी दे रहा है भला वह मेरी लड़की को क्या सही से रखेगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहां सुनी होने लगी शादी को लेकर पिता का काफी मान मनौवल होने लगा परंतु शादी न करने की जिद पर अड़े पिता ने एक न सुनी आखिरकार बिना शादी किए ही बारात बैरंग वापस लौट आई इस बाबत प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि शादी में विवाद को की घटना को लेकर जानकारी प्राप्त है दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी तहरीर अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है