लड़की की मां ने कहा कि तुम घर के अंदर नहीं आना।………..गायब हुई को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा
वाराणसी । (प्राइम समाचार टुडे) वाराणसी कमिश्नरेट थाना भेलूपुर के संकुलधारा चौकी अंतर्गत खोजवां मोहल्ले में उस समय ड्रामा होने लगा जब लड़की को पुलिस सुपुर्द कराने पहुंची और माँ ने लेने से इनकार कर दिया
प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को खोजवां निवासी पूजा (विधवा) ने एक प्रार्थना पत्र अपनीं नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना एवं सकुशल लड़की की घर वापसी हेतु चौकी संकुलधारा पर दिया । जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज संकुलधारा अमित शुक्ला ने कुछ घंटों में ही लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और लड़की के परिजनों को सूचना दिया । की चौकी आ कर अपनी बेटी की पहचान कर के उसको अपने घर ले जाए जिस पर लड़की की मां के द्वारा लड़की को ले जाने से इंकार कर दिया गया ।चौकी इंचार्ज द्वारा लड़की को ले कर उसके घर गए जहा लड़की की मां ने लड़की को घर के अंदर नहीं घुसने दिया । लड़की बार बार मिन्नत करती रही की उसको घर में आने दिया जाए पर लड़की की मां दिल नही पिघला।इस बाबत चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला द्वारा मां का कर्तव्य याद दिलाते हुए लड़की को घर में रखने के लिए कहा गया जिस पर लड़की की मां द्वारा चौकी इंचार्ज को धमकाया गया । लड़की की मां ने कहा की आप वर्दी में हो तो आप जो कहोगे वो मै नही मानने वाली हूं ।मैं इसको घर में नही रखूंगी ।वही लड़की का कहना है की उसकी मां रोज रोज उसको मारती है मार के डर से वो घर से बाहर चली जाती है ।मौके पर बनारस बार के उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव श्रीवास्तव और स्थानीय लोगो ने भी लड़की और उसकी मां को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लड़की की मां नही मानी।वही लड़की की मां का आरोप है कि लड़की पूर्व में कई बार घर से भाग गई है और अब उसका बेटी से कोई संबंध नहीं । नाबालिग लड़की की सकुशल वापसी के बाद चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला महिला आरक्षी परेशान रहे । कई घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो चौकी इंचार्ज द्वारा लड़की को महिला आरक्षी के साथ थाना भेलूपुर भेजकर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही । वही घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है ।