
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के रेवसा गांव में रविवार की शाम खेलते समय नारायण बिंद की 4 वर्षीय पुत्री कुएं में गिर गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने बालिका को कुएं से बाहर निकाला और मदद के लिए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज डब्लू को फोन पर सूचना दी। जानकारी के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव तत्काल मौके पर पहुंचे और बालिका व उसके परिजनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचे, जहां अस्पताल पर तैनात चिकित्सक गैर हाजिर मिले। इस पर उन्होंने सीएमओ से बात कर चिकित्सक की लापरवाही और घटना की गंभीरता से अवगत कराया। जिस पर सीएमओ ने पीएचसी पर जल्द चिकित्सक भेजने का भरोसा दिया। लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ती देख एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इस दुखद घटना में बालिका की मौत के लिए परिजन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यदि बालिका को बरहनी में समय से चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो जाती तो शायद आज वह जिंदा होती। परिजनों को रेवसा गांव छोड़कर लौट रहे मनोज सिंह डब्लू व जब पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचे तो पाया कि वहां अभी भी चिकित्सक गैर हाजिर थे। इस पर उन्होंने सीएमओ को फोन मिलाया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार को उक्त लापरवाह चिकित्सक को सस्पेंड नहीं किया गया तो मंगलवार को समाजवादी पार्टी सीएमओ दफ्तर पर तालाबंदी कर आपको बाहर करने का काम करेंगी। कहा कि जिले की चिकित्सा सेवा पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। चिकित्सक अस्पतालों से गैर हाजिर हैं जिस कारण गरीब जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसके लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से जिम्मेदार है।