ICSE हाईस्कूल में 91.8 प्रतिशत अंक लाकर बिटिया ने लहराया परचम जज बनकर देश सेवा करने की है इच्छा

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) किसी ने सच ही कहा है कि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है कस्बा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ की बेटी कृतिका सोनी ने आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल में 91.8 प्रतिशत लाकर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही बिटिया ने जज बनकर देश सेवा की बात कही है बताते चले की कस्बा सकलडीहा के व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ की बेटी कृतिका सोनी सेंट जॉन स्कूल कटसिला से हाई स्कूल आईसीएसई बोर्ड में 91.8 प्रतिशत अंक लाकर कस्बा सहित क्षेत्र में परचम लहराया है वहीं सेवानिवृत्त दादा श्याम लाल सेठ ने पोती को बधाई देकर आगे बढ़ने की बात कही प्राइम समाचार टुडे से खास बातचीत में कृतिका सोनी ने कहा कि वह आगे चलकर जज बनकर देश सेवा करना चाहती हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ ने बताया कि हम सभी को शिक्षा प्रदान करने में भेदभाव नहीं करना चाहिए आज बेटियां बेटों से कहीं ज्यादा परिवार समाज और देश के सहयोग को लेकर आगे हैं

