
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे मंगलवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में प्राचार्य द्वारा गठित आंतरिक उड़ाका दल के सघन जांच में कुल 21 नकलची नकल करते हुए पकड़े गए। जिसमें यमुना देवी महाविद्यालय के 19 परीक्षार्थी एवं स्वामी शरण महाविद्यालय के 2 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।जिस पर मुलाकात दल द्वारानकल करते हुए पकड़े गए विद्यार्थियों को तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय केंद्र पर स्नातक स्नातकोत्तर एवं बीएड को लेकर केंद्र बनाया गया है। बी एड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु जमुना देवी महाविद्यालय बलुआ एवं जमुना देवी महिला महाविद्यालय बढ़वलडीह, स्वामी स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर, एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। वही केंद्राध्यक्ष व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि किसी भी कीमत पर परीक्षा की सुचिता एवं पवित्रता भंग नहीं होने दी जाएगी। विश्वविद्यालयप्रशासन एवं परीक्षा नियमावली उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी ।
वही केंद्राध्यक्ष प्राचार्य ने परीक्षार्थियों को बताया कि परीक्षार्थी सिर्फ अपने प्रवेश पत्र और लेखन सामग्री के अलावा कुछ भी पास न रखें।
Tags
Chandauli news
URL Copied