परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार हत्यारों की गिरफ्तारी एवं कोतवाल को लाइन हाजिर करने की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टूडे)जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में बस मालिक की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को अपने घर पर ही रखकर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है।
धरने पर बैठकर परिजनों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं: हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराना और धानापुर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया जाना। परिजनों के समर्थन में चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी पहुंच गए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना स्थल पर बैठकर प्रशासन पर दबाव बनाया।
इस दौरान पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि जब तक पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आते और उनकी मांगों को स्पष्ट रूप से नहीं माना जाता, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारी परिजनों और जनप्रतिनिधियों को समझाने की कोशिश में लगे हैं, ताकि धरना समाप्त हो और शव का अंतिम संस्कार हो सके। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है, जिससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।