
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर पानी टंकी का स्टार्टर सात माह व मोटर तीन दिनों से खराब हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे 35 हजार आबादी के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। अलीनगर दो अपनी टंकियों से
अलीनगर वार्ड नंबर 16, तीन नई बस्ती, नौ मुगलचक,आलमपुर, अमोघपुर, तारनपुर, मवई साहित लगभग 35 हजार आबादी के लोगों को पेयजल सप्लाई की जाती है। इसमें नियमताबाद ब्लॉक परिसर में स्थित पानी टंकी का स्टार्टर 7 माह से खराब पड़ा हुआ है। वही काली मंदिर के पीछे स्थित ट्यूबवेल से सप्लाई की जा रही थी। इसका मोटर 3 दिन से जल गया है। जिससे पूरी तरह पेयजल सप्लाई ठप हो जाने से पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
इसकी शिकायत तीन दिनों में सैकड़ो बार स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने मोटर बदलने की पहल तक शुरू नहीं की। इसको लेकर सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन विभाग की इतनी गड़बड़ी है कि 7 माह से खराब पड़े स्टार्टर को अभी तक नहीं बनाया गया। जब दूसरा भी मोटर जल गया तो वैकल्पिक व्यवस्था ही हम लोगों के पास नहीं बचा। यहां तक की नगर पालिका से पानी देने के लिए टैंकर भी नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद भी
अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई कुणाल गौतम ने बताया कि मोटर जलने की जानकारी है। मोटर खुलवाकर बदलने का काम कर्मचारी के माध्यम से जल्द ही किया जाएगा। रही बात स्टार्टर की तो उसको भी बनवाने का काम इसी समय किया जाएगा।