
ब्यूरो रिपोर्ट
नई बाजार(ज्ञानशिखा टाइम्स)। प्राइम समाचार टुडे
बरहनी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कवरुआ, जिला चंदौली के रहने वाले राजीव कुमार प्रजापति s/o स्व० जमुना प्रजापति को अमेरिका के ओरेगॉन कन्वेंशन सेंटर पोर्टलैंड में आयोजित होने वाले एक प्रतिष्ठित कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए चुना गया है। जो की नवंबर 17 से 21 तक चलेगा. ये कांफ्रेंस दी अमेरिकन सोसायटी ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियर्स के द्वारा
आयोजित किया जाता है. यह कांफ्रेंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीनतम शोध और विचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां राजीव कुमार अपने शोध का प्रस्तुतिकरण करेंगे। साथ ही, उनके रिसर्च पेपर को प्रकाशन के लिए चुना गया है. राजीव कुमार प्रजापति, आईआईटी मद्रास के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रो. जी.एल. सैमुअल के मार्गदर्शन में एक रिसर्च स्कॉलर के रूप में एडवांस्ड मशीनिंग के विषय पर काम कर रहे हैं. आईआईटी मद्रास, एनआईआरएफ
रैंक में प्रथम और विश्व में 227वां भारत का प्रमुख टेक्निकल इंस्टिट्यूट है. एक छोटे से गांव से निकलकर आईआईटी में रिसर्च और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता न केवल राजीव कुमार प्रजापति, बल्कि उनके घर, गांव और जिला के लिए गर्व का विषय है। इस प्रकार के
अवसरों से न केवल व्यक्तिगत विकास होता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश तथा संस्थान का भी नाम रोशन होता है। हम सभी उनके इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं.अरविन्द प्रजापति, अजय राजभर (पंचायत सहायक),बेचु शर्मा आदि लोग ने राजीव कुमार प्रजापति के बड़े भाई शशि प्रजापति से मिलकर इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।