
क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता, 5 फरवरी
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे नगर सहित जिले के कई पेट्रोल पम्पों पर अभी भी बिना हेल्मेट के पेट्रोल दिए जा रहे हैं। यही नहीं कहावत है कि नियम बनने के पहले ही तोड़े जाने की तरकीब ईजाद हो जाती है। कुछ ऐसा ही हो रहा है जिले में। तू डाल-डाल मैं पात-पात के तर्ज पर नो हेल्मेट नो फ्यूल की पेट्रोल पंपों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाये जाने की सूचना मिल रही है। पेट्रोल पंप संचालकों या उनके कर्मचारियों द्वारा बिना हेल्मेट वालों को भी पेट्रोल देने के तरीके ईजाद कर दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ पेट्रोल पंप पर पहले से सीसी कैमरे से हटकर कुछ हेल्मेट रख दिये गए हैं और बिना हेल्मेट पेट्रोल लेने पहुंचे वाहन चालकों से 10 रुपये प्रति
हेल्मेट के दर से पैसा वसूल कर पेट्रोल दिया जा रहा है। इस नियम से जहां उनलोगों दोहरी कमाई हो रही है वहीं शासन के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने जिस व्हाट्सएप ग्रुप की बात की है उसमें सिर्फ पेट्रोल पंप संचालकों व अधिकारियों को ही जोड़े जाने का निर्देश दिया है। ऐसे में क्या कोई पेट्रोल पंप
संचालक अपनी कारस्तानी के बाबत सूचना पोस्ट करेगा। यह बड़ा सवाल है। इस बाबत जब एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम से पूछा गया कि व्हाट्सअप ग्रुप में सिर्फ पेट्रोल पंप संचालकों व अधिकारियों को ही क्यों तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों की शिकायत थी कि दो पहिया वाहन चालक जोर जबरदस्ती करते हैं।वहीं जब कुछ पेट्रोल पम्पों पर हेल्मेट रखकर उसके एवज में पैसा लेकर पेट्रोल दिए जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी तो नहीं मिली है। लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समय समय पर जांच की जायेगी और पेट्रोल पंप वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।