छठ महापर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अलीनगर में स्थित मानसरोवर पोखरा घाट व मुगलसराय में स्थित दामोदर पोखरा घाट का किया गया निरीक्षण।
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली प्राइम समाचार टुडे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व एसडीएम आलोक कुमार द्वारा अलीनगर में स्थित मानसरोवर पोखरा घाट व मुगलसराय में स्थित दामोदर पोखरा घाट का किया गया निरीक्षण। ताकि छठ पूजा के दौरान
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके । निरीक्षण के दौरान की गई तैयारियों और सुरक्षा उपायों की जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ने थानाप्रभारी अलीनगर व थाना प्रभारी मुगलसराय को निर्देशित किया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर पानी के अंदर की बैरिकाडिंग की व्यवस्था, प्रकाश की
व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए व भींड के व्यवस्थापन तथा सुगम पूजा आदि के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर घाटों पर तैनात रहेंगे, तथा पानी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुलिस की सतर्क दृष्टि रहे जिससें कि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके। महिलाओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों,
उचक्को पर नियंत्रण रखने के लिए सादे वस्त्र में तैनात महिला व पुरूष पुलिस बल अपनी सतर्क दृष्टि मनचलों पर बनाये रखेंगे। श्रद्धालुओं से भी अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाये।
इस दौरान एसडीएम पीडीडीयू नगर
आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।