
क्राइम रिपोर्टर डी.के. शारदा
बलिया। भारत राजपत्र शासनादेश में दिये गये दिशा-निर्देश का कड़ाई से अक्षरश:अनुपालन करते हुये गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बलिया सदर माॅडल तहसील पर गोंड समुदाय का अनिश्चितकालीन धरना 27 अप्रैल 2025 को 91वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना धरना स्थल पर पहुंचकर गोंडवाना आंदोलन को समर्थन किए तथा कहे कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न चरम पर है!
आदिवासी जनजाति समुदाय के अस्तित्व को ही समाप्त करने पर तुली हुई है भाजपा सरकार! बलिया जिला प्रशासन द्वारा भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश में दिये गये दिशा-निर्देश का अनुपालन न करना घोर अराजकता है! राजपत्र शासनादेश के अनुपालन में जिले के गोंड, खरवार छात्र- नौजवानों का जाति प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत किया जाना चाहिए! इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाय! आगे कहे कि हम आदिवासी जनजाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के संघर्ष के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं! इस दौरान आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने डॉ लक्ष्मण यादव को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए उन्हें भी पत्रक सौंपा! इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के जिला अध्यक्ष सुरेश शाह सहित भरत यादव, मनोहर भारती, अभिषेक यादव, जीउत जी गोंड, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सोनू टाईगर, संजय गोंड, एडवोकेट अशोक गोंड, मुलायम गोंड, शिवजी गोंड, पिंकू गोंड, अंटू गोंड, सहित सैकड़ों लोग रहे!