
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव मे एन एच 27 के किनारे बेशकीमती जमीन पर कब्जे का विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। दरअसल महेशपुर गांव मे एक वर्ष पूर्व एक जमीन की बिक्री एक व्यक्ति ने की थी। इस जमीन पर कब्जे को लेकर राजस्व टीम के
साथ मौके पर जमीन का चिंहांकन कराने के लिए नायब तहसीलदार रंजन वर्मा को काफी करनी पड़ी लेकिन जमीन का चिंन्हांकन नहीं हो सका। दोनों पक्षों के तैयार नहीं होने के कारण नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने दोनो पक्षों को जमीन चिंहांकन स्पष्ट नहीं होने तक कुछ नही करने की
चेतावनी दी। जमीन का चिंहांकन कर ही कोई कारवाई की जाएगी। इस मौके पर सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह, राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा लेखपाल व पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।