अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडाजनता की शिकायतदुखद समाचार
भेड़ियों से बचाव के लिए संवेदनशील व असुरक्षित घरों में विभाग द्वारा लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच :- महसी प्राइम समाचार टुडे महसी तहसील के अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर
असुरक्षित एवं संवेदनशील दरवाज़ाविहीन घरों में दरवाज़े लगवाये जाने का कार्य प्रगति पर है। ग्रामवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोलैला, सिसैया चुरामणि, सिकन्दरपुर, नकवा सहित अन्य ग्रामों में दरवाज़ाविहीन घरों में दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं।