
प्राइम ब्यूरो चीफकृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक संजय यादव के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से मिला। संगठन के लोगाें ने बीएसए का स्वागत करने के साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बताया कि नए सत्र में अध्यापन कार्य को लेकर शिक्षकों के सामने कई चुनौतियां हैं। ऐसे में शिक्षाधिकारियों को सकारात्मक पहल करने की जरूरत हैं।
जिले के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह के प्रोन्नति और स्थानांतरण के बाद सचिन कुमार को तैनाती मिली हैं। इस दौरान बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। संजय यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शिक्षकों की सभी समस्याओं पर गहनता से विचार करने पर जोर दिया। नवागत बीएसए ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं त्वरित निस्तारित की जाएगी। साथ संगठन से सामंजस्य बनाकर विद्यालयों को निपुण बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि शिक्षकों को पूरी ईमानदारी से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की जरूरत हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर जिला मंत्री जिला मंत्री बलिराम राम, डॉ सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।