देश की वीरांगनाएं स्वावलंबी एवं हो सशक्त – एसपी , अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरियों को एसपी ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अमर ज्योति सेवा केंद्र के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अदित्य लाग्हें सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरानअमर ज्योति सेवा केंद्र की ग्रामीण अंचल की किशोरियों ने प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही किशोरियों द्वारा चित्र कला द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज़, बाल विवाह सम्बन्धित सामाजिक मुद्दा
आधारित विषयो पर सामाजिक अभिव्यक्तियों को पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने सभागार में मौजूद किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मेंमहिलाओं को
उनके अधिकारों एवं महिलासशक्तिकरण के प्रतिजनताके उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है कहां कीएक बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति शिक्षा के अधिकार और सामाजिक दायरे में आने वाले विभिन्न रूकावटों एवं अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग द्वारा संचालित मिशन नारी शक्ति फेज-5 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ़ायर – 101एम्बुलेंस – 102/108
महिला सहायता – 1090
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076 यूपी महिला आयोग हेल्पलाइन – 1800-180-5220
के माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकते हैं तदुप्रांत अपने प्रयासों से समाज के विकास हेतु किए गए प्रयास हेतु किशोरियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें द्वारा सम्मानित किया गया ।
मौके पर संस्था के कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार, निदेशक ज्ञान प्रकाश, किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।