
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे शुक्रवार को व्यापार मंडल सकलडीहा के व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम सकलडीहा से नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान व्यापार मंडल की तरफ से व्यापारियों के छः सूत्रीय मांगों को लेकर भी अवगत कराया जिस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने व्यापारियों की समस्याओं एवं सुरक्षा को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने बताया कि चंदौली से लेकर सैदपुर
फोर लेन सड़क निर्माण में कस्बा सकलडीहा के अधिकांश व्यापारियों का व्यवसायिक मकान प्रभावित हो रहा है साथ ही शासन के निर्देश पर मुआवजे में अबतक हीला हवाली करने तथा मानकों में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के मनमाने रवैया को लेकर भी एसडीम अनुपम मिश्रा को अवगत कराया गया साथ ही छोटे पटरी व्यवसाईयों की समस्याओं एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जिस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा सार्थक पहल करने एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर तत्काल निस्तारित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया भावी प्रधान राकेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारी देश एवं समाज के उत्थान को लेकर सदैव तत्पर रहता है व्यापारियों एवं अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य से ही किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है इस मौके पर आनंद पांडे, अनिल सेठ, लाल बहादुर राय, डॉक्टर अश्वनी कुमार इमरान, रोशन, सतीश जायसवाल,धनंजय जायसवाल, संतोष, टमाटर, विकास, मंटू मिश्रा, बबलू पांडे सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे