ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
तरबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
तरबगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुझारीपुर में दबंग वर्षों से रास्ते के रूप में उपयोग की जा रही आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। पुलिस के बार-बार मना करने पर भी दबंगों का अवैध निर्माण जारी है जबकि उक्त भूमि से संबंधित मुकदमा उपजिलाधिकारी तरबगंज के न्यायालय में चल रहा है। मजे की बात यह है कि इसी प्रकरण में स्थानीय थाने पर पुलिस द्वारा इसी शर्त पर सुलह-समझौता भी कराया गया था कि उक्त भूमि पर विपक्षी बिना पक्की पैमाईस /हद बरारी के कोई भी निर्माण नहीं करेंगे। फिलहाल हताश निराश पीड़ित ने थाने से मायूस होकर उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत की है।
जुझारीपुर गांव के रहने वाले राजकरन सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में ही स्थित आबादी की भूमि जो कि गली और रास्ते के रूप में वर्षों से उपयोग की जा रही है उक्त भूमि पर गांव के ही दबंग नवादीन, परवानदीन पुत्रगण विदेशी और पिल्लू, तूफानी पुत्रगण नवादीन जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। उक्त प्रकरण में इसी महीने स्थानीय थाने पर शिकायत की गई थी जिसके बाद 05 नवंबर को स्थानीय पुलिस द्वारा इस शर्त पर दोनों पक्षों का सुलह कराया गया था कि विपक्षी बिना पक्की पैमाईस/हद बरारी के कोई भी निर्माण नहीं करेंगे।
आरोप है कि विपक्षियों द्वारा सुलहनामे के बाद भी निर्माण किया जा रहा है। विपक्षी थाने से पुलिस आने पर निर्माण बंद कर देते हैं और पुलिस के जाते ही फिर निर्माण करना शुरू कर देते हैं। इस भूमि के संबंध में उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार के न्यायालय में 2821/2024 मुकदमा भी चल रहा है। उपजिलाधिकारी द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष और राजस्व निरीक्षक को जांच कर अवैध निर्माण रोकने का आदेश पूर्व में एंव मंगलवार को भी दिया गया है लेकिन मनबढ विपक्षी पुलिसिया सुलहनामे और उपजिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रखकर लगातार अवैध कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए विपक्षियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी ने आरक्षियों को भेजकर कई बार कार्य बंद कराया लेकिन पुलिस के हटते ही दबंग फिर निर्माण चालू कर दे रहे हैं।
वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार ने कहा कि प्रकरण के संबंध में वह स्थानीय जिम्मेदारों से बात करेंगे।
Leave a Reply