
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) मंगलवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी का कस्बा में व्यापार मंडल द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया इस दौरान गाजे बाजे के साथ कस्बा भ्रमण के पश्चात नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संग जिला कांग्रेस कमेटी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यापर्ण कर संविधान की शपथ ली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह
मुन्ना ने कहा कि वर्तमान सरकार में हर जगह त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है एक तरफ जहां महंगाई अपने चरम सीमा पर तूफान मार रही है तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पूरे समाज को नेस्तानाबूत करने में लगा हुआ है श्री सिंह ने कहा कि इस सरकार में अधिकारी से लेकर राजनेता सभी तानाशाह की भूमिका में कार्य कर रहे हैं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार योजनाओं का क्रियान्वयन आम जनमानस के लिए हुआ करता था लेकिन वर्तमान सरकार में कॉर्पोरेट
पूरी तरह से आम जनमानस का खून चूसने में लगा हुआ है इस सरकार में जहां आए दिन बहू बेटियों के साथ घटनाएं देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों से लेकर किसान, युवा एवं व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त दिखाई दे रहा है इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, चिंटू गुप्ता, जल्लू, बरकत अली, किशोर, शशि, संत, कलीम, राजू सिंह, टमाटर, राकेश मोदनवाल सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे