सामान का पैसा मांगने पर व्यापारी को दबंग ने धमकाया मामले को लिया व्यापार मंडल ने संज्ञान दबंग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्टिंग बाई अनिल कुमार सेठ
सकलडीहा चंदौली।(प्राइम समाचार टुडे) जनपद में अराजक तत्वों पर कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही निर्देश प्राप्त है। वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा भी लगातार अराजक तत्वों पर कार्यवाही के साथ कोतवाली के साथ थानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा कस्बा स्थित किराना व्यापारी चन्द्रमा जायसवाल की सकलडीहा नहर के पास किराने की दुकान है जिस पर बीते सोमवार को ताजपुर निवासी दबंग ने सामान की खरीदारी किया। दुकानदार ने सामान का पैसा मांगा तो दबंग गुंडागर्दी दिखाते हुए द्वारा गाली गलौच व देख लेने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना व्यापारी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को दी, जिसके पश्चात व्यापार मंडल के अध्यक्ष व व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस संबंध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने कोतवाली में पीड़ित संग तहरीर दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर संजय सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये दबंग के घर पुलिस पहुंची पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते हैं दबंग घर से फरार है इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ किसी भी तरह की दबंगईको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों की तरफ से तारीख प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णा सेठ , महामंत्री नागे गुप्ता , आनन्द पाण्डेय, विनोद गुप्ता, रामआशीस, लाल बहादुर, अनिल सेठ सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे