
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पंडित पुरवा निवासी अजमेरी पुत्र साबिर अली ने रिश्तेदारी के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
लहुलुहान अजमेरी ने एक ही युवक के विरूद्ध एक ही दिन में दुबारा तहरीर थाने पर दी है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मेरे साले का लड़का चांद बाबू पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला मुट्ठीगंज थाना नवाबगंज, आधा दर्जन अज्ञात युवकों के साथ मेरे घर आया और दरवाजा तोड़कर घर में घुस कर मेरी पत्नी अनवरी के साथ जबरदस्ती करने करने का प्रयास करने लगा विरोध करने पर मारा-पीटा और मेरा मोबाइल एवं बेटी की शादी के लिए घर में रखा साठ हजार रूपये छीन लिया। दबंग युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने
स्थानीय थाने पर तहरीर दी थी। जिसकी जानकारी होते ही दबंग युवक और नाराज हो गया। पीड़ित ने लहुलुहान हालत में बताया कि शुक्रवार की ही शाम करीब 04 :30 पर उसी दबंग और मनबढ युवक और अली हुसैन पुत्र बकरीदी ने नवाबगंज बाजार में अपशब्दों का प्रयोग करने लगे मना करने पर लाठी-डंडे से मारे-पीटे जिससे मुझे गंभीर चोंटे आईं हैं।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद का मामला है जांच कराई जा रही है।